( राधे कृष्णा अभी आपको कुछ दिनों तक हफ्ते में एक वीडियो के माधयम से संत महात्माओ के दर्शन मिलेंगे )
दोस्तों मैं पवन शर्मा आप सभी को भारतीय संस्कृति की ओर ले चल रहा हूं। जो महान संस्कृति में एक है । हालांकि आधुनिक की दौड़ में हम उसे भूलते के चले जा रहे है । हमारे इस चैनल पर आपको महान, त्यागी , तपस्वी , संतों , और ऋषि मुनियों के दर्शन भी मिलेंगे । उनकी परंपरा के बारे में भी जानकारी मिलेगी । हमारे तमाम प्राचीन मंदिर जिनके बारे में आप नहीं जानते उन मंदिरों से जुड़ा हुआ इतिहास में आप सभी के साथ शेयर करूंगा । आध्यात्मिक क्षेत्र हो , धार्मिक हो, भक्ति का हो , या फिर कर्म का क्षेत्र हो । इन सब का आपको हमारे यूट्यूब चैनल पर मार्गदर्शन मिलेगा