आधुनिक युग में मनुष्य को अनेकों उपलब्धियां प्राप्त हुईं
जिसका श्रेय आधुनिक और मनुष्य निर्मित विज्ञान को दिया जाता है , जो की उचित है ।
परंतु तंत्र विज्ञान जो स्वयं परमसत्ता द्वारा रचा गया है वह अनंत काल तक समूचे ब्रह्मांड को संचालित करता रहेगा
जिसका ज्ञान हर मनुष्य को होना चाहिए ।
तथाकथित सभ्य समाज द्वारा तंत्र विज्ञान को वर्तमान में केवल मनोरंजन तथा पाखंड की दृष्टि से देखा जाता है ।

जिस कारण हमारा उद्देश्य है की : -
तंत्र विज्ञान से संबंधित समस्त भ्रांतियों को दूर कर
तंत्र विज्ञान को विश्व की प्रथम आवश्यक शिक्षा के रूप में प्रस्तुत करें ,
आमजन तंत्र विज्ञान का ज्ञान प्राप्त करें ,
प्रकृति में संतुलन बनाए रखने में सहभागी बनें ,
अपने एवं औरों के जीवन को परमसत्ता में मग्न हो सुखमय
बनाएं ।


follow me by click on links for more updates