The Supreme Court directs Gujarat Government to give Rs. 50 Lakh Compensation, Job and Accommodation to Bilkis Bano. A Bench Headed by Chief Justice Ranjan Gogoi was informed by the Gujarat Government that action has been taken against the erring police officials in the case.
गुजरात दंगों के वक्त सामुहिक मामले में पीड़ित बिलकिस बानो को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है । सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को पीड़ित को रु.50 लाख, नौकरी और जॉब देने की बात कही है । बता दें कि गुजरात दंगों में बिलकिस बानो ने कई यातनाएं सही थी । उस दौरान पीड़िता के आंखों के सामने ही परिवार के 14 सदस्यों को मार गिराया गया था ।