नई दिल्ली। सोने की कीमत ने जुलाई के पहले ही दिन रिकॉर्ड स्तर को छू लिया। 1 जुलाई को सोने की कीमत अब तक उचच्तम स्तर पर पहुंच गई, लेकिन उसके बाद से सोने की कीमत में गिरावट का दौर जारी है। पिछले एक हफ्ते से सोने की कीमत से लगातार गिरावट हो रही है। हालात ये है कि रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद पिछले 3 कारोबारी दिनों में सोने की कीमत में 697 रुपए की गिरावट आ चुकी है। सोना लगातार सस्ता हो रहा है। ऐसे में अगर आप सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका है। खरीदारी से पहले जानिए सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमत कैसी रही।