Sharad Purnima 2019 Wishes: इन प्यारे हिंदी मैसेजेस के जरिए दें प्रियजनों को शरद पूर्णिमा की बधाई

0

LatestLYHindi

2021-02-22T11:36:42-0500

Sharad Purnima 2019 Wishes: शरद पूर्णिमा की चांदनी रात सबसे मनमोहक और आकर्षक होती है. कहा जाता है कि इस दिन चंद्रमा (Moon) अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण रहते हैं और धरती पर अमृत की वर्षा करते हैं. आश्विम महीने की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) और कोजागरी पूर्णिमा (Kojagari Purnima) के नाम से जाना जाता है, यह पावन तिथि इस साल 13 अक्टूबर को पड़ रही है. शरद पूर्णिमा के दिन धन की देवी लक्ष्मी, श्रीकृष्ण, भगवान शिव, चंद्र देवता और कुबेर देवता की पूजा की जाती है. इसे देवी लक्ष्मी के प्राकट्य का दिवस भी माना जाता है. इसके अलावा कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में महारास किया था.

Bengali Lakshmi PujaKojagari Lakshmi PujaKojagiri PurnimaKojagiri Purnima 2019Kojagiri Purnima GreetingKojagiri Purnima imagesLakshmi PujaSharad PurnimaSharad Purnima 2019Sharad Purnima 2019 Date