Any ICC event is incomplete without India-Pakistan match because both the countries are always eagerly waiting for this great match. Both these countries do not play bilateral series among themselves, that is why when India and Pakistan clash in ICC events, then everyone's curiosity is at its peak. So if there is a chance India-Pakistan match, then you will remember that chance-opportunity advertisement in which a Pakistani supporter waits from the year 1992 that Pakistan beat India in the World Cup and they go and burst their firecrackers. But he is not getting this opportunity for many years because Pakistan has not been able to beat India in the World Cup till date.
कोई भी ICC इवेंट बिना भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बिना अधूरा ही होता है क्युकी दोनों देशों को हमेशा ही इस महा मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। ये दोनों ही देश आपस में द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खलते है इसीलिए भारत और पाकिस्तान ICC इवेंट्स में भिड़ती है तो सभी की उत्सुकता अपने चरम पर होती है। तो अगर मौका भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तो आपको वो मौका-मौका एडवर्टाइजमेन्ट तो आपको याद ही होगा जिसमे एक पाकिस्तानी समर्थक साल 1992 से इंतज़ार करता है की पाकिस्तान भारत को विश्व कप में हराए और वो जा कर अपने पटाखे फोड़े। मगर कई सालों से उसे ये मौका नहीं मिल पा रहा है क्युकी पाकिस्तान आज तक भारत को विश्व कप में हरा नहीं पाया है।