हिंदू धर्म में एकादशी तिथि बहुत पुण्यदायी मानी जाती है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। इस व्रत का पालन लोग लंबे समय से कर रहे हैं। कहा जाता है कि जो जातक इस दिन का उपवास रखते हैं उन पर श्री हरि की विशेष कृपा होती है। साथ ही जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।इस साल यह (Yogini Ekadashi 2024) एकादशी 02 जुलाई को मनाई जाएगी। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन जरूर करना चाहिए, तो आइए जानते हैं। वीडियो में जानें योगिनी एकादशी का व्रत कैसे करें ?
Ekadashi Tithi is considered very auspicious in Hinduism. On this day, there is a ritual of worshipping Goddess Lakshmi along with Lord Vishnu. People have been observing this fast for a long time. It is said that those who observe fast on this day are blessed by Lord Hari . Along with this, there is happiness and peace in life.This year this Ekadashi (Yogini Ekadashi 2024) will be celebrated on July 02. At the same time, some rules have been told about this day in astrology, which must be followed, so let's know.Yogini Ekadashi Vrat Vidhi 2024: Yogini Ekadashi Vrat Kaise Karen ?