इटावा में जीएसटी को लेकर लगा कैंप, व्यापारियों को दी जानकारी

1

bulletinofficial

2020-01-09T03:32:54-0500

इटावा के बढ़पुरा विकास खंड के कस्वा उदी चौराहा पर वाणिज्य कर विभाग के तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण से मिलने वाले सम्मान और लाभ की जानकारी दी गई। वाणिज्य कर जॉइंट कमिश्नर हरीलाल प्रजापति मो व्यापारियों को जानकारी देते हुए जीएसटी पंजीकरण के साथ व्यापार करने का लाभ बताया और कहा कि इससे देश औऱ प्रदेश की विकास योजनाओं में व्यापारी की सक्रिय भागीदारी होती है। जॉइंट कमिश्नर ने बताया कि जीएसटी के पंजीकरण से लेकर सभी कार्य ऑनलाईन किए जा सकते हैं। पंजीकृत व्यापारियों के लिए दुर्घटना बीमा और अन्य बीमा योजनाएं भी शामिल की गयी हैं।

camp for gstetawah newsGSTup newsuttar-pradeshताज़ा