कैराना- जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने नगर में ड्रोन से नजर रखी। कई जगहों पर पुलिस गश्त भी करती रही। मस्जिदों के आसपास निगरानी की गई। सभी जगह जुमे की नमाज घरों के अंदर ही पढ़ी गई। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश भर में धार्मिक स्थल बंद है। लोगों से घरों के अंदर ही नमाज पढ़ने को कहा गया है। जुमे की नमाज को लेकर कैराना पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रही। पुलिस की मुस्तैदी इसलिए भी रही कि कहीं लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने न पहुंच जाएं। हालांकि पुलिस पहले ही मुस्लिम धर्मगुरुओं से घर के अंदर ही जुमे की नमाज पढ़ने की अपील कर चुकी है। इसके बावजूद पुलिस किसी तरह की ढिलाई नही बरतना चाहती। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने चौंक बाजार, ईदगाह रोड़, जामा मस्जिद, कांधला तिराहा सहित अन्य स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की। वही सुरक्षा की दृष्टि से धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिसकर्मी गश्त करते रहे।