चेहरे से हटाने है दाग-धब्बे, अप्लाई करें ये तरीके

6

NewsNationTV

2021-10-10T09:47:10-0400

सबसे पहले फेस पैक (face pack) के तौर पर अप्लाई करना आता है. इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना. बहुत ही सिंपल तरीके से इसका फेस पैक बनाया जा सकता है. बस करना ये है कि दो चम्मच मिल्क पाउडर लें. उसमें थोड़ी-सी हल्दी और एक चम्मच बेसन मिला लें. उसके बाद इस फेस पैक में दो से तीन चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से फेस से टैनिंग की सारी प्रॉब्लम दूर हो जाती है. ये तो था फेस पैक बनाने का तरीका. अब जरा दूसरा तरीका भी देख लें.

acne home remediesget rid of pimpleshome remedies for pimples