शामली कें कांधला संपूर्ण समाधान दिवस में कस्बे और क्षेत्र के चार लोगों ने अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई। तहसीलदार और थाना प्रभारी निरीक्षक ने दो शिकायतों का मौके पर टीम भेजकर निस्तारण कराया। शनिवार को थाने पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी इस्तखार भाटी पुत्र मोहम्मद यूनुस ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि गांव में स्थित कब्रिस्तान की भूमि को कई लोगों ने काटकर अपने खेतों में मिला लिया है, और कब्रिस्तान की भूमि पर गोबर डालकर कब्जा कर लिया है। तहसीलदार प्रवीण कुमार ने लेखपाल पंकज कुमार को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है। कस्बे के मोहल्ला सरावज्ञान निवासी विरेंद्र कुमार जैन ने अपने विपक्षी विजय कुमार जैन पर कृषि भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पैमाईश की मांग की है। क्षेत्र के गांव खंद्रावली निवासी रामदयाल ने अपने पड़ोसी रामबीर पर चकरोड पर कब्जा करने का आरोप लगाया, जबकि क्षेत्र के गांव किवाना निवासी राजेश ने अपने पड़ोसी सतीश पर चकरोड पर कब्जा करने की शिकायत की। तहसीलदार प्रवीण कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने समस्या का निस्तारण कराया।