शाजापुर: परीक्षा का शेड्यूल बिगड़ा, तीन चार दिन आगे किए प्रश्न पत्र

2

bulletinofficial

2021-04-09T04:57:26-0400

शाजापुर। लॉकडाउन लगने के बाद निजी विद्यालय का परीक्षा शेड्यूल बिगड़ गया है और उन्होंने अपनी परीक्षा का टाइम टेबल पीछे किया है। हालांकि कुछ स्कूलों ने संक्रमण के कारण परीक्षा रद्द कर दी तो कुछ टेस्ट के रूप में एग्जाम ले रहे हैं। वही ऑनलाइन एग्जाम भी ली जा रही है परंतु इन सभी तरह की एग्जाम लेने के प्रारूप में भी फेरबदल लॉकडाउन लगने के कारण किया गया है। बुधवार को शासन ने निजी विद्यालयों को लोकल परीक्षा कराने के लिए दो प्रारूप दिए थे। एक ऑनलाइन तथा दूसरा विद्यालय से प्रश्न पत्र देकर घर से उतर लिखकर. लाने को कहा है, जिसके तहत ही शहर में निजी विद्यालयों में एग्जाम चल रही थी। 12 अप्रैल को शासन भी इन परीक्षा को लेकर बैठक करने वाला है, जिससे संक्रमण काल में पता चल जाएगा कि यह एग्जाम होगी या नहीं। सरस्वती विद्या मंदिर में 11वीं कॉमर्स की छात्रा कुसुम राठौर ने बताया उनके तीन प्रश्न पत्र हो गए हैं। उनको विद्यालय से प्रश्न पत्र दिए गए हैं, जिसे वह घर पर कर रही हैं।

शाजापुरshajapurलोकल